Iran में विरोध प्रदर्शनों में शामिल रहे शख़्स को दी गई फांसी

महसा अमीनी की मौत के बाद हो रहे सत्ता विरोधी प्रदर्शनों को लेकर ईरान में पहली बार किसी प्रदर्शनकारी को मौत की सजा दी गई है. ईरान के इस कदम की दुनियाभर में आलोचना हो रही है. यूएन ह्यूमैन राइट्स के प्रमुख ने भी इसकी निंदा की है, लेकिन देख के धार्मिक नेताओं ने न्यायपालिका की तारीफ़ की है. देश में अब तक कुल 7 लोगों को इन प्रदर्शनों के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है. देखिए बीबीसी संवाददाता टॉम ब्राडा की रिपोर्ट.

https://www.youtube.com/watch?v=aC-djbyJ76U